अमिताभ बच्चन परिवार सहित और आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)
मुंबई: आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की वेडिंग सेरेमनी आज बांद्रा (Bandra) के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आयोजित की गई है. शादी के लिए अंबानी परिवार (Ambani family) भी वेन्यू पर पहुंच चूका है और सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. आज अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर यहां मीडिया के लिए पोज किया जिसके बाद शादी के कार्यक्रम एक लिए ये सभी वेन्यू की तरफ रवाना हुए.
यहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), नीता अंबानी (Nita Ambani) आकाश अंबानी (Akash Ambani), श्लोका मेहता (Shloka Mehta), ईशा अंबानी समेत पूरा अंबानी परिवार ट्रेडिशनल अवतार में सजा-धजा नजर आया.
अमिताभ बच्चन परिवार सहित और आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)
मुंबई: आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की वेडिंग सेरेमनी आज बांद्रा (Bandra) के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आयोजित की गई है. शादी के लिए अंबानी परिवार (Ambani family) भी वेन्यू पर पहुंच चूका है और सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. आज अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर यहां मीडिया के लिए पोज किया जिसके बाद शादी के कार्यक्रम एक लिए ये सभी वेन्यू की तरफ रवाना हुए.
यहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), नीता अंबानी (Nita Ambani) आकाश अंबानी (Akash Ambani), श्लोका मेहता (Shloka Mehta), ईशा अंबानी समेत पूरा अंबानी परिवार ट्रेडिशनल अवतार में सजा-धजा नजर आया.
इसी के साथ बॉलीवुड के सितारों का भी यहां आना शुरू हो गया है. अब तक जैकी श्रॉफ, आमिर खान उनकी पत्नी किरण राव, म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी, और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए.
इसी के साथ बॉलीवुड के सितारों का भी यहां आना शुरू हो गया है. अब तक जैकी श्रॉफ, आमिर खान उनकी पत्नी किरण राव, म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी, और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए.
आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स का भरपूर आनंद लेने के बाद अब अंबानी परिवार के लिए शादी की वो घड़ी भी आ गई जब ये दोनों एक दूसरे के साथ, सात फेरे लेंगे.