Aishwarya Lakshmi: हर दिन मैं सिनेमा के बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं
अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मलयालम फिल्म 'नजंदुमालुदे नटिल ओरिडवेला' से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अंतत: तमिल फिल्मों में भी कदम रख दिया है. अपनी पहली फिल्म के चार साल बाद, अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करती हैं.
चेन्नई, 30 जून : अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lakshmi) ने मलयालम फिल्म 'नजंदुमालुदे नटिल ओरिडवेला' से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अंतत: तमिल फिल्मों में भी कदम रख दिया है. अपनी पहली फिल्म के चार साल बाद, अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करती हैं. अभिनेत्री, जिसे हाल ही में तमिल फिल्म 'जगमे थांधीराम' में देखा गया था, सीखने की प्रक्रिया को तेज करना चाहती है.
ऐश्वर्या ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि हर दिन मैं सिनेमा के बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं, एक अभिनेत्री के रूप में आपचीजों को कैसे चैनलाइज करते हैं, यह महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि सीखने की प्रक्रिया तेज होनी चाहिए." अभिनेत्री जल्द ही 'गोडसे के साथ तेलुगु सिनेमा में भी कदम रखेगी. यह भी पढ़ें : महिका शर्मा का टीकाकरण केंद्र में कोविड पॉजिटिव पाया गया
लॉकडाउन के चलते जब कई अभिनेताओं को शूटिंग रोकनी पड़ी तो ऐश्वर्या को कई फिल्में देखने का मौका मिला. अभिनेत्री का कहना है, "इन दिनों लॉकडाउन के कारण, मैं बहुत सारी फिल्में देख रही हूं और मैं कई तरह की भूमिकाएं करना चाहती हूं. इसलिए, मैं अनुमान लगा रही हूं कि मुझे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है."