खेल की खबरें | भारत के खिलाफ टेस्ट के लिये शरीफुल इस्लाम की जगह जाकिर अली बांग्लादेश टीम में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये चोटिल तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर अली को टीम में शामिल किया है ।

ढाका, 12 सितंबर बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये चोटिल तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर अली को टीम में शामिल किया है ।

शरीफुल पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं ।

जाकिर ने बांग्लादेश के लिये 17 टी20 मैच खेले हैं । उन्होंने 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 41 . 47 की औसत से 2862 रन बनाये हैं ।

दो मैचों की यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है ।

बांग्लादेश टीम :

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), एस इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अली हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\