देश की खबरें | यूनुस को बांग्लादेश में ‘नरसंहार’ रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए : कांग्रेस नेता कर्ण सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और समुदाय के नेताओं पर हाल में हुए हमलों की शनिवार को निंदा की और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली देश की अंतरिम सरकार से इस ‘‘नरसंहार’’ को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने तथा हिंदू समुदाय को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली, 30 नवंबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और समुदाय के नेताओं पर हाल में हुए हमलों की शनिवार को निंदा की और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली देश की अंतरिम सरकार से इस ‘‘नरसंहार’’ को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने तथा हिंदू समुदाय को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाने का आग्रह किया।

सिंह की यह टिप्पणी बांग्लादेश के चटगांव में नारेबाजी करती भीड़ द्वारा कथित तौर पर तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद आई है। बांग्लादेश में इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य पर राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद से विरोध-प्रदर्शन और हिंसा देखी गई है।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहने और 1970 के दशक में बांग्लादेश की आजादी की पूरी गाथा को व्यक्तिगत रूप से देखने के बाद, यह माना गया था कि पाकिस्तान के विपरीत, जहां इस्लामी कट्टरवाद पूरे देश में व्याप्त था, बांग्लादेश एक लोकतांत्रिक और गैर-सांप्रदायिक राष्ट्र होगा, जहां सभी धार्मिक समुदायों को देश से समान संरक्षण प्राप्त होगा।’’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत हाल में हिंदू मंदिरों, संगठनों, समुदाय के नेताओं और निजी आवासों पर बर्बर हमले किये गये, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ, यह वाकई चौंकाने वाला है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईसाई गिरजाघरों और अहमदिया समुदाय के साथ भी यही हुआ है और ये घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं नोबेल पुरस्कार विजेता एवं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से आग्रह करता हूं कि वह इस नरसंहार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं तथा हिंदू समुदाय को आश्वस्त करें कि उनका जीवन, संपत्ति और धार्मिक स्थल पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\