Uttar Pradesh: गोंडा में एक पक्ष के हमले में युवक की मौत, भाई घायल
गोंडा जिले में मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर किये गये हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी.
गोंडा (उप्र), दो मई: गोंडा जिले में मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर किये गये हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बडगांव खैराबाद निवासी मोहम्मद अली मोहल्ले के ही आरिफ के सहयोगी के रूप में गैलन में पेयजल की आपूर्ति घर-घर करता है. यह भी पढ़ें: Hyderabad Shocker: हैदराबाद में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत
पिछले दिनों सेमरा कॉलोनी क्षेत्र के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. मंगलवार की दोपहर जब वह पानी की आपूर्ति करने जा रहा था, तभी रास्ते में मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसे रोका और उसकी डंडे और रॉड से पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर आरिफ का बड़ा भाई तारिक बीच बचाव कराने के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गया.
हमलावरों ने तारिक की भी जबरदस्त पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तारिक (35) को मृत घोषित कर दिया.
मोहम्मद अली का उपचार चल रहा है। एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)