देश की खबरें | महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा, नीतीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह सदन के भीतर की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
नयी दिल्ली, आठ नवंबर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह सदन के भीतर की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान ‘रोक’ सकती है।
नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वह जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा दिए गए ऐसे अपमानजनक और अश्लील बयानों की कड़ी निंदा और विरोध करती हैं जो महिलाओं के प्रति अत्यधिक अनादर प्रदर्शित करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह करती हूं। उनके बयान को सदन के रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए।”
रेखा शर्मा ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नीतीश के बयान की निंदा की थी और उनसे माफी मांग की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)