Emotional Story: 15 साल पहले लापता हो गई थी महिला, रेडियो के जरिए परिवार से हुई मुलाकात, रुला देगी ये इमोशनल कहानी
Missing (Photo Credit: X)

कोलकाता, 10 सितंबर: करीब 15 साल पहले लापता हुई पश्चिम बंगाल की एक महिला यहां एक रेडियो क्लब के प्रयासों की बदौलत राजस्थान में मिली. पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग बिस्वास ने बताया कि हाल में उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि एक महिला अपने पिता से बात करना चाहती है. यह भी पढ़ें: GOOD NEWS: जिस ’वाघ नख’ से छत्रपति शिवाजी ने अफजल खान को मारा था, उसे ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा

बिस्वास ने कहा कि उस व्यक्ति के पास महिला का फोन आया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए, इसलिए उसने रेडियो क्लब से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि रेडियो क्लब के सदस्य हरकत में आए. उन्होंने महिला से फोन पर बात की और पता लगाया कि वह किस जगह से बात कर रही है.

बिस्वास ने कहा, "ऐसा बताया जा रहा है कि महिला जब किशोरी थी, उस समय वह लापता हो गई थी, अब वह लगभग 27 साल की है.’’ उन्होंने कहा, "हमने अपने सभी सदस्यों को उसके गांव संबंधी उस जानकारी के बारे में बताया जो नजमुनार खातून (अब रूपा मंडल) नाम की महिला ने अपने पिता के नाम के साथ पत्रकार को दी थी. हमने उत्तर 24 परगना जिले के मीनाखान इलाके में उसके परिवार का पता लगा लिया,"

इसके बाद रेडियो क्लब के सदस्यों ने महिला की तस्वीर उसके परिवार वालों को भेजी और वीडियो कॉल के जरिए उनकी बात कराई. महिला के पिता जाकिर तरफदार ने ‘पीटीआई-’ से फोन पर कहा, "मेरी बेटी अब राजस्थान के करौली जिले के पटोना गांव में रहती है और उसने एक हिंदू व्यक्ति से शादी कर ली है. वह तीन बच्चों की मां है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)