देश की खबरें | पुलिस की मदद से माता-पिता की कैद से बच्चों को मुक्त करवाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जयपुर के मुरलीपुरा थानाक्षेत्र में माता पिता द्वारा अपने बच्चों को बांधकर रखने का मामला सामने आया है।

जयपुर, 24 अक्टूबर जयपुर के मुरलीपुरा थानाक्षेत्र में माता पिता द्वारा अपने बच्चों को बांधकर रखने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर में कैद छह और 10 वर्ष के दोनों बच्चों को मुक्त करवाया गया। दोनों बच्चों को माता-पिता ने घर में बांध कर रख रखा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को बच्चों के मना करने पर माता-पिता के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की गई। घर में बंद बच्चों के माता पिता को दौबारा ऐसा नहीं करने के लिये पांबद कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों बच्चे शरारती हैं और चूंकि माता-पिता मजदूरी के लिये घर से बाहर जाते हैं, ऐसे में उस दौरान बच्चे घर में सुरक्षित रहे इसलिये उन्हें बांधा गया था। इससे पूर्व भी बच्चे घर से बाहर निकल चुके है जिसके कारण माता पिता को उन्हें ढूंढने के लिये पुलिस की मदद लेनी पडी थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को भरत सिंह ने अपने छह साल और 10 साल के दो बच्चों को घर में बांध कर मजदूरी करने चला गया था। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने स्वयं सेवी संस्थान को सूचित किया । उसके बाद पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को मुक्त करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जायेगा।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\