West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई, कहा- पश्चिम बंगाल की हरसंभव मदद करेगा केंद्र

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रस इस वक्त कुल 294 में से 214 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी को 76 सीटों पर फिलहाल बढ़त मिली है. अंतिम नतीजे आना अभी शेष हैं. बीजेपी को 37.99 प्रतिशत वोट शेयर और तृणमूल कांग्रेस को 48.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: DD News)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी से लड़ने के लिए राज्य की केंद्र हरसंभव मदद करेगा. West Bengal: नंदीग्राम में दोबारा गिनती के लिए TMC का प्रतिनिधिमंडल चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल में जीत पर ममता दीदी को बधाई. केंद्र पश्चिम बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोविड-19 महामारी को दूर करने के लिए हरसंभव समर्थन देना जारी रखेगा."

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रस इस वक्त कुल 294 में से 214 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी को 76 सीटों पर फिलहाल बढ़त मिली है. अंतिम नतीजे आना अभी शेष हैं. बीजेपी को 37.99 प्रतिशत वोट शेयर और तृणमूल कांग्रेस को 48.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ है.

Share Now

\