देश की खबरें | हमें पूरा हक है और हम काम शुरू करने जा रहे हैं: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मेकेदातु परियोजना पर कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने का राज्य को पूरा हक है और पड़ोसी तमिलनाडु की आपत्ति के बावजूद हम काम शुरू करेंगे।

बेंगलुरु, 13 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने का राज्य को पूरा हक है और पड़ोसी तमिलनाडु की आपत्ति के बावजूद हम काम शुरू करेंगे।

उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ चर्चा की और राज्य में मेकदातु व अन्य सिंचाई परियोजनाओं को लागू करने के लिये केंद्र से मंजूरी मांगी।

मेकेदातु परियोजना को लेकर तमिलनाडु की आपत्ति से जुड़े एक सवाल के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा, “मैं तमिलनाडु या किसी और राज्य के बारे में चर्चा नहीं करना चाहता। हमें पूरा हक है और हम काम शुरू करने जा रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेकेदातु समेत राज्य में सिंचाई परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में हम सभी परियोजनाओं को पूरा करने जा रहे हैं और वह (केंद्रीय मंत्री) केंद्र से हर तरह से मदद देंगे…,उन्होंने हमें परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिये केंद्र से मंजूरी प्रदान करने के संदर्भ में सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।”

कृष्णा न्यायाधिकरण फैसले की गजट अधिसूचना, मेकेदातु परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी, ऊपरी कृष्णा परियोजना, कलासा-बंडूरी नाला परियोजना, येत्तिनाहोल परियोजना के कार्यान्वयन समेत अन्य परियजोनाओं को लेकर चर्चा हुई।

राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को मेकेदातु परियोजना को लेकर स्थिति की जानकारी दी और उनसे मंजूरी का अनुरोध किया जो केंद्र सरकार के पास लंबित है।

उन्होंने कहा, “विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दी गई है और इसे कावेरी निगरानी समिति को संदर्भित किया गया है, केंद्रीय मंत्री को पूरी मामले की जानकारी है और उन्होंने इस मामले को देखने व कर्नाटक के साथ न्याय का भरोसा दिया है।”

कर्नाटक की तरफ से यह बयान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कर्नाटक द्वारा मेकेदातु में बांध बनाए जाने के प्रयास की आलोचना करते हुए केंद्रीय सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी न देने का अनुरोध किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

BREAKING: प्रयागराज में बड़ा हादसा, बिजली का तार खींचते समय हाईटेंशन टावर गिरा, कई मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर, देखें VIDEO

VIDEO: 'पालतू तोता हो गया गुम, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5 हजार का ईनाम', मुरादाबाद की महिला ने शहर में लगवाएं पोस्टर, वीडियो आया सामने

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\