देश की खबरें | काले धन को लेकर पुलिस छापेमारी मामले में सामने आया वीडियो, ट्रॉली बैग ले जाता दिख रहा केएसयू नेता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में पलक्कड़ के एक होटल में आधी रात को हुई पुलिस छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पार्टी की छात्र शाखा केरल स्टूडेंट यूनियन(केएसयू) का एक नेता नीले रंग के ट्रॉली बैग लेकर होटल में जाता हुआ दिख रहा है।
पलक्कड़ (केरल), छह नवंबर केरल में पलक्कड़ के एक होटल में आधी रात को हुई पुलिस छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पार्टी की छात्र शाखा केरल स्टूडेंट यूनियन(केएसयू) का एक नेता नीले रंग के ट्रॉली बैग लेकर होटल में जाता हुआ दिख रहा है।
केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के बीच बुधवार को काले धन के संदेह में एक होटल में आधी रात को पुलिस ने छापा मारा था।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने नेता पर चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से काला धन ले जाने का आरोप लगाया है।
वीडियो में केएसयू का नेता नीले रंग का ट्रॉली बैग लेकर होटल में जाता हुआ नजर आ रहा है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल और जिले में पार्टी के शीर्ष नेता तथा सांसद वी. के. श्रीकंदन और शफी परमबिल छात्र नेता के साथ-साथ चलते दिख रहे हैं।
ममकूटथिल ने दावा किया कि केएसयू नेता के बैग में कपड़े थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रॉली बैग में मेरे कपड़े थे। उन्हें (माकपा और भाजपा) यह साबित करना होगा कि ट्रॉली बैग में पैसे थे। मैं इसे पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए सौंप दूंगा। उन्हें इसकी जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इसमें क्या रखा गया था।’’
ममकूटथिल ने कहा, ‘‘अगर आप माकपा नेताओं के होटल पहुंचने के समय की सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे तो वे भी ट्रॉली बैग ले जाते नजर आएंगे।’’
माकपा के जिला सचिव ई.एन. सुरेशबाबू ने जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि नीले रंग के ट्रॉली बैग में काला धन था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)