देश की खबरें | यमुना का जलस्तर घटने के बाद रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है, जबकि कुछ प्रतिबंध अब भी लगे हुए हैं। यातायात पुलिस ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है, जबकि कुछ प्रतिबंध अब भी लगे हुए हैं। यातायात पुलिस ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर यह जानकारी दी।
परामर्श के मुताबिक, रिंग रोड पर वजीराबाद फ्लाईओवर से होते हुए मजनू का टीला से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच दोनों ओर से मध्यम और हल्के वाहनों के की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।
आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक दोनों ओर से मध्यम और हल्के वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है।
इसके अलावा, जलभराव के मद्देनजर, लोगों को सलाह दी जाती है आईपी फ्लाईओवर से ठीक पहले वे विकास मार्ग की ओर बाईं ओर मुड़ें और आगे सराय काले खां की ओर जाने के लिए ‘लूप’ या ‘यू-टर्न’ लें।
परामर्श में कहा गया है कि गीता कॉलोनी अंडरपास से होते हुए सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर तक आईएसबीटी की ओर जाने वाला रिंग रोड मध्यम और हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि कीचड़ और फिसलन भरी सड़क होने के कारण राजघाट से शांति वन तक और शांति वन से वाई पॉइंट तक एमजीएम (महात्मा गांधी मार्ग) रोड यातायात के लिए बंद है।
इसके अलावा, कीचड़ और फिसलन भरी सड़क होने के कारण यात्रियों और सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों पर वाहन चलाते समय उचित सावधानी बरतें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
इस बीच, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बीती रात के 205.52 मीटर के स्तर से थोड़ा बढ़कर सोमवार सुबह 205.58 मीटर हो गया।
यमुना के जलस्तर ने पिछले सप्ताह 207.49 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और यह 12 जुलाई को 208 मीटर के स्तर को पार कर गया था। नदी जलस्तर अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)