जरुरी जानकारी | वेदांता सऊदी अरब में तांबा परियोजनाओं में दो अरब डॉलर का निवेश करेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वेदांता लिमिटेड ने सऊदी अरब में महत्वपूर्ण तांबा परियोजनाओं में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
नयी दिल्ली, 26 नवंबर वेदांता लिमिटेड ने सऊदी अरब में महत्वपूर्ण तांबा परियोजनाओं में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
वेदांता लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई वेदांता कॉपर इंटरनेशनल ने सऊदी अरब के निवेश मंत्रालय और उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 400 किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले नए तांबा स्मेल्टर एवं शोधन संयंत्र और 300 केटीपीए क्षमता वाली तांबा रॉड परियोजना लगाने के लिए है।
वेदांता ने बयान में कहा, ‘‘इस गठजोड़ का मकसद ‘विजन 2030’ के अनुरूप महत्वपूर्ण तांबा परियोजनाओं में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना है।’’
कंपनी ने बयान में कहा कि ये पहल सऊदी अरब के महत्वाकांक्षी ‘विजन 2030’ का समर्थन करती है, जिसका मकसद 2030 तक खनिज संसाधनों में अनुमानित 1,300 अरब अमेरिकी डॉलर की क्षमता हासिल करना और सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र के योगदान को 17 अरब डॉलर से बढ़ाकर 64 अरब डॉलर करना है।
इस परियोजना को स्थापित करने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं, भूमि अधिग्रहण हो चुका है, प्रौद्योगिकी के ठेके दिए जा चुके हैं और परियोजना स्थल पर काम जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
इस परियोजना से वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही तक शुरू होने की संभावना है। सऊदी अरब की तांबे की मांग इस समय लगभग 365 किलो टन प्रति वर्ष है, जो 2035 तक दोगुनी से अधिक हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)