देश की खबरें | वैभव, दिविज ने दिल्ली को सत्र की पहली जीत दिलाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वैभव रावल के शतक के बाद तेज गेंदबाज दिविज मेहरा के पांच विकेट से दिल्ली ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में मुंबई को आठ विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

नयी दिल्ली, 20 जनवरी वैभव रावल के शतक के बाद तेज गेंदबाज दिविज मेहरा के पांच विकेट से दिल्ली ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में मुंबई को आठ विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

रणजी ट्रॉफी फाइनल 1979-80 के बाद दिल्ली की मुंबई पर यह पहली जीत है। तब बिशन सिंह बेदी की अगुआई वाली टीम ने सुनील गावस्कर की टीम को 240 रन से हराया था।

मुंबई को पहली पारी में 293 रन पर समेटने के बाद दिल्ली ने वैभव रावल की 114 और कप्तान हिम्मत सिंह की 85 रन की पारी से 369 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 76 रन की बढ़त हासिल की।

अपना दूसरा ही प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे 20 साल के मेहरा ने इसके बाद तेज गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए 30 रन पर पांच विकेट चटकाए जिससे मुंबई की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर ढेर हो गई।

मेहरा ने पृथ्वी साव (16), मुशीर खान (05), अरमान जाफर (10), पहली पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज खान (00) और मोहित अवस्थी (00) को आउट करके दिल्ली की सत्र की पहली जीत की राह तैयार की।

मुंबई ने अंतिम दिन की शुरुआत नौ विकेट पर 168 रन से की। मुंबई के तनुष कोटियान (नाबाद 50) ने अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद स्पिनर ऋतिक शौकीन (40 रन पर दो विकेट) ने रॉयस्टन डियाज (00) को पगबाधा करके मुंबई की पारी का अंत किया।

दिल्ली को 95 रन का लक्ष्य मिला जिसे वैभव शर्मा (36) और शौकीन (नाबाद 36) के बीच 69 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने दो विकेट पर 97 रन बनाकर हासिल कर लिया। दिल्ली ने वैभव और अनुज रावत (14) के विकेट गंवाए। नितीश राणा (नाबाद 06) ने पहली ही गेंद पर शम्स मुलानी पर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई।

इस हार से अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है।

राजकोट में आंध्र ने स्पिनर ललित मोहन के 58 रन पर छह विकेट से दूसरी पारी में सौराष्ट्र को 192 रन पर समेटकर 150 रन की जीत दर्ज की। ललित ने पहली पारी में भी पांच विकेट हासिल किए थे। सौराष्ट्र की ओर से दूसरी पारी में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा (91) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।

चेन्नई में तमिलनाडु ने असम को पारी और 70 रन से हराया। पहली पारी में 266 रन बनाने वाली असम की टीम दूसरी पारी में भी 204 रन पर आउट हो गई। तमिलनाडु की तरफ से अजित राम ने 70 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रिषव दास ने 58 रन की पारी खेली। तमिलनाडु ने पहली पारी में 540 रन बनाए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: जानलेवा स्टंट! दो ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर खींचतान, देखने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे लोग, हरदोई जिलें में पुलिस पर उठे सवाल

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Punjab Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025: पंजाब लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी का रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

\