
रायपुर, 13 जनवरी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण के लिए ’कोविशील्ड’ के तीन लाख से अधिक टीके बुधवार को पूना से रायपुर लाए गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के टीके की खेप लेकर एक विमान आज अपराह्न एक बज कर 40 मिनट पर यहां पहुंचा ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि टीकों के रायपुर पहुंचने के बाद उसे पूरी सुरक्षा में शहर के शास्त्री चौक स्थित राज्य टीका भंडार तक पहुंचाया गया।
शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में राज्य को कोविशील्ड के 3.23 लाख टीके मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में राज्य के 2,67,399 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जाएगा। राज्य में टीकाकरण के लिए 1349 स्थल चिह्नित किए गए हैं।
शुक्ला ने बताया कि पहले राज्य के 99 टीकाकरण स्थल में 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा।
अधिकारी ने बताया कि राज्य टीका भंडार से प्रदेश के सभी जिलों में ये टीके भेजे जाएंगे। इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक 2,90,813 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि की गई है जबकि राज्य में 279236 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 3517 मरीजों की मृत्यु हुई है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)