देश की खबरें | उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा के नगर निकाय उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को चुनाव प्रचार किया और प्रदेश में जारी विकास को गति देने के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को कहा।

देहरादून, 13 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को चुनाव प्रचार किया और प्रदेश में जारी विकास को गति देने के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले के चंबा में कहा, “ट्रिपल इंजन (केंद्र, राज्य और नगर निकायों में भाजपा की सरकारें) की शक्ति राज्य में विकास की गति को निर्बाध रखेंगी।”

धामी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से प्रभावित होकर कहा कि जनता को देखकर उन्हें निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर रत्ती भर भी संदेह नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राज्य लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के लिए एक बड़ा ‘विजन’ है।

धामी ने उदाहरण के तौर पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना और चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे राज्य की आर्थिकी मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता पर कानून बनाने, देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने, सख्त जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने तथा भूमि व लव जिहाद पर कड़ी कार्रवाई जैसे अपनी सरकार के नीतिगत कदमों का भी जिक्र किया।

उन्होंने देहरादून के सेलाकुई में जनसभा को सं‍बोधित करते हुए लोगों से सावधानीपूर्वक अपना प्रतिनिधि चुनने और निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चुनावी मैदान में कूदे बागी उम्मीदवारों को वोट देकर अपना मत बर्बाद नहीं करने का आग्रह किया।

धामी ने कहा, “ अगर आप बागियों को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपना मत बर्बाद कर रहे हैं। आपको तय करना होगा कि आप उस भाजपा को वोट देंगे जिसने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी या उस कांग्रेस को देंगे जो आतंकवादियों से हमदर्दी रखती है।”

उन्होंने कहा कि यह आप को तय करना है कि आप सैनिकों का सम्मान करने वाली भाजपा को वोट देंगे या उनकी बहादुरी पर संदेह करने वाली कांग्रेस को।

धामी ने देहरादून जिले के हरबर्टपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में एक रोड शो भी निकाला।

उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 25 जनवरी को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\