देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: पति ने सिलबट्टे से वार कर पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पैसों के लेन-देने को लेकर हुए विवाद में पति ने सिलबट्टे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गोरखपुर, 16 जुलाई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पैसों के लेन-देने को लेकर हुए विवाद में पति ने सिलबट्टे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि प्रताप ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी आशा की सोमवार को अपने सात वर्षीय बेटे के सामने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आशा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
उरवा के थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि रवि प्रताप एक मेडिकल स्टोर चलाता है और वह आशा के मासिक वेतन का एक बड़ा हिस्सा यह कहकर मांग रहा था कि उसका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां से रुपये मांगते थे और हाल ही में वह मां से 15 हजार रुपये मांग रहे थे।
आशा के भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन और रवि प्रताप की शादी वर्ष 2012 में हुई थी और आशा ने ही मेडिकल स्टोर खोलने में रवि की आर्थिक मदद भी की थी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर आशा के काम से लौटने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच बहस हो गई और इस बीच आरोपी ने सिलबट्टा से वार कर महिला की हत्या कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)