Tokyo Olympics 2020: योगी सरकार का बड़ा फैसला, टोक्यो ओलपिंक में भारत का परचम लहराने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को करेगी सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तरह ही हाल में संपन्न हुए पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किया है

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

 Tokyo Olympics 2020: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तरह ही हाल में संपन्न हुए पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किया है.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने इस संबंध में मंगलवार को अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार .करने के निर्देश दिए हैं और इस कार्यक्रम में राज्‍य के सभी 75 जिलों के दिव्यांग खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के लिए कहा

राज्य सरकार के बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यहां अधिकारियों की एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में कहा कि तोक्यो पैरालम्पिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा. उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी 75 जिलों की दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को भी आमंत्रित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. यह भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020 Medal Tally Live Updated: किस देश ने जीते कितने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, यहां रैंकिंग के साथ देखें पूरी अंक तालिका

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले तोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं के लिए 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को एक करोड़ रुपये और महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया था. यह कार्यक्रम राज्य की राजधानी में आयोजित किया गया था जिसमें सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Match Full Highlights: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 116 रनों से रौंदा, दीप्ति शर्मा ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

Smriti Mandhana New Milestone: दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ते ही स्मृति मंधाना ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में अंजुम चोपड़ा को छोड़ा पीछे

India Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 116 रनों से रौंदा, दीप्ति शर्मा ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs IRE W 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 371 रनों की पहाड़ जैसा लक्ष्य, जेमिमा रोड्रिग्स ने ठोका पहला शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\