देश की खबरें | उत्तर प्रदेश सरकार ने अरुणाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को महाकुंभ मेले में किया आमंत्रित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू को अगले साल की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आमंत्रित किया है।

ईटानगर, 23 दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू को अगले साल की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आमंत्रित किया है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कृष्णपाल मलिक ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की तथा उन्हें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आमंत्रित किया।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) परनाइक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि प्रयागराज महाकुंभ भारत की जीवंत सांस्कृतिक, भक्ति और धार्मिक सार को प्रदर्शित करेगा।

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में होने वाले धार्मिक आयोजनों और परशुराम कुंड, मालिनीथान और तवांग मठ सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और लोगों को अरुणाचल प्रदेश आने का आमंत्रण दिया।

खांडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी और माननीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री केपी मलिक जी से महाकुंभ मेला 2025 के लिए औपचारिक निमंत्रण पाकर प्रसन्न हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\