देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: टैंकर पलटने से लगी आग में चालक और सहयोगी झुलसा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रसायन से भरा भारत पेट्रोलियम का टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में चालक और उसका सहयोगी झुलस गया।
अमेठी, दो नवंबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रसायन से भरा भारत पेट्रोलियम का टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में चालक और उसका सहयोगी झुलस गया।
पुलिस के मुताबिक, भारत पैट्रोलियम का यह टैंकर शाहजहांपुर से झारखंड की ओर जा रहा था।
जगदीशपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि टैंकर में किस तरह का रसायन था, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बगाही गांव के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गय, जिससे वाहन में आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में चालक और खलासी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण चालक को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया जबकि उसके सहयोगी का इलाज जगदीशपुर में किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)