उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की. आदित्यनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट रुके और उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की.

सीएम योगी (Photo Credits ANI)

हैदराबाद, 3 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को यहां श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की. आदित्यनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट रुके और उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार, राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण और विधायक राजा सिंह मौजूद थे.

विधायक राजा सिंह ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘योगी जब जीएचएमसी (2020) चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए आए थे तब भी उनका मंदिर जाने का कार्यक्रम था लेकिन वक्त की कमी के कारण वह तब मंदिर नहीं जा पाए थे. यह भी पढ़ें : यूपी के डॉक्टर को मौत के 13 दिन बाद मिली तबादले की चिट्ठी

उन्होंने हमसे कहा था कि वह अगली बार जब भी हैदराबाद आएंगे तब पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जाएंगे. इसी क्रम में वह आज आए और उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और आरती में भी शामिल हुए.’’

Share Now

\