देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : पांच नये मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पांच अतिरिक्त नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लखनऊ, 11 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पांच अतिरिक्त नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस कदम से राज्य में एमबीबीएस की 600 और सीटें बढ़ गयी हैं। इस तरह शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नई एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 1,200 हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस मंजूरी के बाद राज्य में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या बढ़कर अब 11,200 हो गई है। इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5,150 और निजी मेडिकल कॉलेजों में 6,050 सीटें शामिल हैं।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया, “” विभाग ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक अपील प्रस्तुत की, जिसमें औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और कौशाम्बी में स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेजों में 100 एमबीबीएस सीटों के लिए मंजूरी मांगी गई। इसके अतिरिक्त, हमने कानपुर देहात और ललितपुर में एमबीबीएस सीटों को 50 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति मांगी है।"
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 एमबीबीएस सीटों के लिए मंजूरी दे दी है, जिससे 600 एमबीबीएस सीटें और बढ़ जाएंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)