विदेश की खबरें | अमेरिका ने युद्ध अपराध के आरोपों को लेकर एसएएस के साथ काम नहीं करने की चेतावनी दी: ऑस्ट्रेलियाई जनरल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. जनरल एंगस कैंपबेल ने सीनेट की एक समिति को बताया कि उन्हें मार्च, 2021 में कैनबरा में एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी से एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियाई युद्ध अपराध जांच रिपोर्ट में अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों के आरोपों से एसएएस की छवि खराब हो सकती है। यह जांच रिपोर्ट 2000 में सार्वजनिक की गई थी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

जनरल एंगस कैंपबेल ने सीनेट की एक समिति को बताया कि उन्हें मार्च, 2021 में कैनबरा में एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी से एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियाई युद्ध अपराध जांच रिपोर्ट में अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों के आरोपों से एसएएस की छवि खराब हो सकती है। यह जांच रिपोर्ट 2000 में सार्वजनिक की गई थी।

पत्र में चेतावनी दी गई है कि ब्रेरेटन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने 39 अफगान कैदियों और नागरिकों को अवैध रूप से मार डाला था और इससे देश की सेना को ‘‘मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन’’ से जुड़ी इकाइयों के साथ काम करना मुश्किल हो सकता है।

जनरल कैंपबेल ने कहा, ‘‘मुझे कैनबरा में स्थित संयुक्त राज्य सशस्त्र बलों के रक्षा अधिकारी से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि ब्रेरेटन रिपोर्ट के निष्कर्षों से ऑस्ट्रेलिया की विशेष वायु सेवा रेजिमेंट के साथ मिलकर किसी अभियान में शामिल होने में अब समस्या आ सकती है।’’

गौरतलब है कि 2021 में सैनिकों की वापसी तक 20 वर्षों के दौरान 39,000 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई सैन्य कर्मी अफगानिस्तान में तैनात थे और वहां 41 कर्मी मारे गये थे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\