US Open 2024: ओसाका ने येलेना ओस्टापेंको को हराया, कार्लोस अल्काराज ने भी लि तू को दी मात
साल बाद ओसाका ने लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम पर 10वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
एक साल बाद ओसाका ने लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम पर 10वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया. चार साल में पहली बार उन्होंने शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है. अब उनका सामना 2023 फ्रेंच ओपन उपविजेता कैरोलिना मुचोवा से होगा जिसने अमेरिका की कैटी वोलिनेट्स को 6 . 3, 7 . 5 से हराया. यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo Free Kick Goal Video: अल-नासर ने अल-फ़ैहा को 4-1 से हराया, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया शानदार फ्री किक गोल
महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कैमिला राखिमोवा को 6 . 4, 7 . 6 से हराया. वहीं अमेरिका की 11वीं वरीयता प्राप्त डेनियेले कोलिंस को हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड ने 1 . 6, 7 . 5, 6 . 4 से मात दी. वहीं 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने 2021 अमेरिकी ओपन विजेता एम्मा राडूकानू को 6 . 1, 3 . 6, 6 . 4 से हराया.
पुरूष वर्ग में चार बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने आर्थर एशे स्टेडियम पर क्वालीफायर लि तू को 6 . 2, 4 . 6, 6 . 3, 6 . 1 से मात दी. वहीं मार्च में दो डोप टेस्ट में नाकाम के मामले में ‘क्लीन चिट’ मिलने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनेर ने मैकी मैकडोनाल्ड को 2 . 6, 6 . 2, 6 . 1, 6 . 2 से मात दी. डैन इवांस ने कारेन खाचानोव को 6 . 7, 7 . 6, 7 . 6, 4 . 6, 6 . 4 से हराया.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)