विदेश की खबरें | अमेरिका चुनाव : श्री थानेदार मिशिगन से प्रतिनिधि सभा के लिए फिर चुने गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से एक बार फिर निर्वाचित हुए हैं।
वाशिंगटन, छह नवंबर भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से एक बार फिर निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मार्टेल बिविंग्स को 35 प्रतिशत से अधिक अंतर से हराया और वे दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित हुए।
एक बयान में उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को मजबूत आधारभूत सेवाएं प्रदान करने, कामकाजी परिवारों के पक्ष में खड़े होने, यूनियन के पक्ष में लड़ाई लड़ने और हमेशा प्रजनन स्वतंत्रता के हक में अपनी लड़ाई को दिया।
थानेदार ने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, वहां के लोग हमेशा मेरे पास आते हैं और बताते हैं कि किस तरह मेरे कार्यालय ने उनकी आव्रजन संबंधी समस्याओं, वीजा सुरक्षित करने, पूर्व सैनिकों को मिलने वाले लाभ, आयकर रिटर्न आदि में उनकी मदद की। यह मेरी और मेरी टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण है कि हमने अपने मतदाताओं की कितने प्रभावी तरीके से सेवा की। मुझे मेरी टीम पर गर्व है।’’
थानेदार ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने विरोधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही उन सभी यूनियन और समूहों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे अभियान का समर्थन किया। उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और गवर्नर टिम वाल्ज सफल होंगे ताकि हम अमेरिका में रिकॉर्ड निवेश जारी रख सकें जिसे राष्ट्रपति बाइडन ने शुरू किया था। मैं हमेशा 13वें डिस्ट्रिक्ट और उसके मतदाताओं के लिए लड़ता रहूंगा।’’
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में वर्तमान में पांच भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिनमें राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा शामिल हैं।
कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से पुनः निर्वाचित हुए हैं। इस सीट का वह 2017 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
खन्ना कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए दोबारा चुने गए हैं। बेरा और जयपाल के भी जीतने की उम्मीद है।
अगली कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से सुहास सुब्रमण्यम भी उनके साथ शामिल होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)