देश की खबरें | डोडीताल से लापता अमेरिकी नागरिक राजीव राव सुरक्षित मिले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डोडीताल से कुछ दिन पूर्व लापता 62 वर्षीय विदेशी नागरिक राजीव राव को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को सकुशल ढूंढ निकाला ।

उत्तरकाशी, 23 अगस्त उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डोडीताल से कुछ दिन पूर्व लापता 62 वर्षीय विदेशी नागरिक राजीव राव को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को सकुशल ढूंढ निकाला ।

पुलिस ने यहां बताया कि शनिवार को सूचना मिलने के बाद से एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम द्वारा 72 घंटे तक चलाए गए तलाश अभियान के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को भैरव मंदिर से आगे उड़कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल बरामद किया गया ।

पुलिस ने बताया कि रास्ता भटक जाने के कारण राव विपरीत दिशा में चले गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तरकाशी लाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राव 17 अगस्त को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली के साथ डोडीताल गए थे और इसी दौरान लापता हो गए थे । उन्होंने बताया कि बीस अगस्त को इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी ।

कई किलोमीटर का सफर पैदल तयकर एसडीआरएफ की टीम पहले मांझी व उसके बाद डोडीताल पहुंची। आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाश के बाद टीम को राव सुरक्षित मिल गए ।

सं दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\