जरुरी जानकारी | इंदौर में उड़द के भाव में तेजी, नए गेहूं की आवक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को उड़द के भाव में 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। चना कांटा 50 रुपये और मसूर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता बिका। आज 125 बोरी नए गेहूं की आवक हुई जो मुहूर्त में 1955 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

इंदौर, 25 जनवरी स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को उड़द के भाव में 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। चना कांटा 50 रुपये और मसूर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता बिका। आज 125 बोरी नए गेहूं की आवक हुई जो मुहूर्त में 1955 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में आठ हजार बोरी गेहूं की आवक हुई।

दलहन

चना (कांटा) 4550 से 4600,

मसूर 5000 से 5050,

मूंग 8000 से 8200, मूंग हल्की 6000 से 7500,

तुअर (अरहर) नई निमाड़ी 5300 से 5750, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6050 से 6100, तुअर लाल (कर्नाटक) 6400 से 6500,

उड़द 8000 से 8500, हल्की 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8400 से 8500,

तुअर दाल फूल 8600 से 8700,

तुअर दाल बोल्ड 8900 से 9100,

नई तुअर दाल 9200 से 9500,

चना दाल 5450 से 5950,

मसूर दाल 6250 से 6550,

मूंग दाल 8700 से 9000,

मूंग मोगर 9200 से 9800,

उड़द दाल 8600 से 8900,

उड़द मोगर 9900 से 10600 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 9000 से 9500,

तिबार 7500 से 8000,

दुबार 6500 से 7000,

मिनी दुबार 6000 से 6500,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 6500 से 8500,

कालीमूंछ 5000 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2500 से 2600,

हंसा सैला 2450 से 2550,

हंसा सफेद 2200 से 2300,

पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\