देश की खबरें | उप्र : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उत्तेजित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

गोंडा, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उत्तेजित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

कर्नलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के ककरहा बेलमत्थर का रहने वाला राजकुमार (26) अपने दोस्त बिहुरी गोसांई पुरवा निवासी ललित (18) के साथ बृहस्‍पतिवार को मोटर साइकिल से चकरौत गांव गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर रानी बगिया के पास एक पिकअप वैन ने ट्रक से आगे निकलने के प्रयास में सामने से आ रही उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

शुक्ला के मुताबिक, पिकअप वैन की टक्कर से दोनों युवक बीच सड़क पर गिर गए और ट्रक की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन सहित भाग गया, जबकि ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, लेकिन उसका चालक फरार होने में सफल रहा।

शुक्ला के मुताबिक, युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पिकअप वैन के चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।

शुक्ला के अनुसार, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार के पिता राम जियावन की तहरीर पर स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\