देश की खबरें | उप्र : अमेठी में सड़क हादसे में सपा नेता की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे पार्टी के अमेठी ब्लॉक के अध्यक्ष की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अमेठी, 22 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे पार्टी के अमेठी ब्लॉक के अध्यक्ष की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अमेठी में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दरपीपुर निवासी आनन्द वर्मा (55) जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार तभी गौरीगंज में विद्युत थाने के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी का गेट चालक ने अचानक खोल दिया जिससे आनन्द की मोटरसाइकिल कार के गेट से टकरा गई और वह वहीं पर गिर गए। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने आनन्द को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल आनन्द को जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्कॉर्पियो चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्मा सपा के बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थे और उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिलों में 22 नवंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती पर शुक्रवार को समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\