जरुरी जानकारी | उप्र सरकार ने 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट किया पेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया।
लखनऊ, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया।
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यह अनुपूरक बजट पेश किया गया।
विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सदन में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।
खन्ना ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट इस सदन में लेकर आया हूं, जिसका आकार 17865 करोड़ रुपये है। यह मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का 2.42 प्रतिशत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह सरकार विकास को प्राथमिकता देती है, इसलिए दूसरे अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। पहला अनुपूरक बजट 12209.93 करोड़ रुपये का था और यह दूसरा अनुपूरक बजट 17865.72 करोड़ रुपये का है। दोनों को मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का आकार सात लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपये हो जाएगा। ’’
खन्ना ने कहा कि इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल हैं। इसमें आकस्मिक बजट के लिए 30.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव हैं। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के लिए 8587.27 करोड़ रुपये, वित्त विभाग के लिए 2438.63 करोड़ रुपये, परिवार कल्याण के लिए 1592.28 करोड़ रुपये, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 805 करोड़, प्राथमिक शिक्षा के लिए 515 करोड़, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपये, पंचायती राज के लिए 454.01 करोड़ रुपये और चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए 354.54 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)