देश की खबरें | उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में पशु चोरी का आरोपी घायल, गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संभल जिले के असमोली थाना इलाके में शुक्रवार को एक पशु चोर को पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
संभल (उप्र), 23 फरवरी संभल जिले के असमोली थाना इलाके में शुक्रवार को एक पशु चोर को पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम मालपुर से सेवापुर पदारथपुर को जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पशु चोरी के आरोपी रामरहीश उर्फ रहीश उर्फ रहीशा ने पुलिस पर तमंचे से गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संभल जिले के थाना कैलादेवी के बमनपुरी कला गांव का निवासी रहीश घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि रहीश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 3300 रुपये नकद बरामद किये गये।
एएसपी ने बताया कि रहीश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल, सम्भल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से आरोपी का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि थाना असमोली में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)