खेल की खबरें | गैर वरीयता प्राप्त रौनक चौहान, आदर्शिनी श्री एकल सेमीफाइनल में पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के रौनक चौहान और तमिलनाडु की आदर्शिनी श्री एनबी ने रविवार को यहां 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रमश: पुरुष और महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

बेंगलुरु, 22 दिसंबर छत्तीसगढ़ के रौनक चौहान और तमिलनाडु की आदर्शिनी श्री एनबी ने रविवार को यहां 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रमश: पुरुष और महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

चौहान ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 14वीं वरीयता प्राप्त अलाप मिश्रा को हराया, जिन्होंने सुबह अंतिम आठ मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी को 21-10, 21-16 से हराया था।

आदर्शिनी ने श्रेया लेले को 23-21, 21-12 से हराया।

चौहान का सामना सेमीफाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ से होगा, जिन्होंने शंकर सारस्वत को 21-9, 21-9 से हराया। आदर्शिनी का सामना 13वीं वरीयता प्राप्त देविका सिहाग से होगा। देविका ने रुजुला रामू को 17-21, 21-19, 21-16 से शिकस्त दी।

महिला एकल में शीर्ष आठ वरीय खिलाड़ियों में से कोई भी अंतिम चार चरण में नहीं खेलेगी।

सुबह शीर्ष वरीय आकर्षि कश्यप को हराने वाली गुजरात की तस्नीम मीर ने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीय इशरानी बरुआ को 21-16, 21-18 से मात दी।

तस्नीम के सामने सेमीफाइनल में श्रियांशी वलीशेट्टी की चुनौती होगी।

सतीश कुमार के और आद्या वरियाथ की शीर्ष मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। इस जोड़ी को रोहन कपूर और रूथविका शिवानी की अनुभवी जोड़ी से 16-21, 21-19, 14-21 से शिकस्त मिली।

हाल ही में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीतने वाले सतीश कुमार एकल खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। उन्होंने कौशल धर्मामेर को 21-11, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले सुबह के सत्र में गत चैंपियन अनमोल खरब और पांच अन्य वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद इस चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।

अनमोल हाल ही में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वह 12वीं वरीयता प्राप्त श्रियांशी वलीशेट्टी से 12-21, 15-21 से हार गयी। 16वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम ने आकर्षी को 21-19, 21-17 से मात दी

पन्द्रहवीं वरीयता प्राप्त श्रेया ने पूर्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय पर 13-21, 21-18, 21-14 की रोमांचक जीत दर्ज की।

देविका सिहाग (13वीं वरीयता प्राप्त) ने दोनों करीबी गेम वाले मैच में चौथी वरीयता प्राप्त और पिछले सत्र की उपविजेता तन्वी शर्मा को 21-19, 21-18 से हराया, जबकि गैरवरीय रुजुला ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मानसी सिंह को 21-19, 20-22, 21-13 से हराया।

साक्षी फोगाट (14वीं वरीयता) ने छठी वरीयता प्राप्त अदिति राव का अभियान 21-18, 21-19 से समाप्त कर दिया।

सातवीं वरीयता प्राप्त इशरानी बरुआ ने प्रतिभाशाली रक्षिता श्री एस को 23-21, 21-19 को हराने के बाद अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे ऊंची वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\