जरुरी जानकारी | अल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये से स्टार सीमेंट में 8.69 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस सौदे का मूल्य 851 करोड़ रुपये होगा।

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस सौदे का मूल्य 851 करोड़ रुपये होगा।

इस सौदे की घोषणा के साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट की सीमेंट परिसंपत्तियों के लिए अदाणी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट्स के साथ प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है।

स्टार सीमेंट की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है और उसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है। यह पश्चिम बंगाल और बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है।

अल्ट्राटेक ने कहा कि स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने संपर्क किया है।

बयान के मुताबिक, अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी गई जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी।

अधिग्रहण पर आने वाली लागत या खरीदे गए शेयरों के भाव के बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह शेयर हस्तांतरण कर (एसटीटी) को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।

सूत्रों ने पीटीआई- से कहा कि इस सौदे के तहत अल्ट्राटेक स्टार सीमेंट में प्रवर्तक हिस्सेदारी रखने वाले राजेंद्र चमड़िया और उनके परिवार से हिस्सेदारी लेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\