विदेश की खबरें | अजरबैजान की विमान दुर्घटना से पहले यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था: रूसी विमानन प्रमुख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस के नागरिक विमानन प्राधिकरण ‘रोसावियात्सिया’ के प्रमुख दिमित्री याद्रोव ने अजरबैजान के एक सांसद और कई विमानन विशेषज्ञों के उन बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिनमें बुधवार को हुई दुर्घटना के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया था।
रूस के नागरिक विमानन प्राधिकरण ‘रोसावियात्सिया’ के प्रमुख दिमित्री याद्रोव ने अजरबैजान के एक सांसद और कई विमानन विशेषज्ञों के उन बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिनमें बुधवार को हुई दुर्घटना के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया था।
अजरबैजान विमानन कंपनी के एम्ब्रायर 190 विमान ने बुधवार को राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कैस्पियन सागर को पार करने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और सभी 29 लोग घायल हो गए।
अजरबैजान, कजाकिस्तान और रूस के अधिकारियों ने आधिकारिक जांच पूरी होने तक दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन अजरबैजान के एक सांसद रसीम मुसाबेकोव ने इस दुर्घटना के लिए मास्को को दोषी ठहराया।
रसीम मुसाबेकोव ने बृहस्पतिवार को अजरबैजान की समाचार एजेंसी ‘तुरान’ को बताया कि ग्रोजनी के ऊपर आसमान में विमान पर गोलीबारी की गई थी।
उन्होंने रूस से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा।
मुसाबेकोव के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा।
पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “हवाई दुर्घटना की जांच की जा रही है और हमें नहीं लगता कि जांच के निष्कर्ष आने तक हमें कोई आकलन करने का अधिकार है।”
रूसी विमानन प्रमुख याद्रोव ने बताया कि जब विमान घने कोहरे के बीच ग्रोजनी में उतरने की तैयारी कर रहा था तब यूक्रेनी ड्रोन ग्रोजनी को निशाना बना रहे थे, जिसके कारण अधिकारियों को हवाई यातायात के लिए क्षेत्र को बंद करना पड़ा।
याद्रोव ने बताया कि ग्रोजनी में उतरने के दो असफल प्रयासों के बाद कैप्टन को विकल्प के रूप में अन्य हवाई अड्डों की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने कैस्पियन सागर को पार कर अक्तौ के लिए उड़ान भरने का फैसला किया।
उन्होंने एक बयान में बताया, “ग्रोजनी हवाई क्षेत्र में स्थिति काफी कठिन थी। ऐसी कई परिस्थितियां हैं, जिनकी संयुक्त रूप से जांच करना आवश्यक है।”
अजरबैजान के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि देश के जांचकर्ता दुर्घटना की जांच के हिस्से के रूप में ग्रोजनी में काम में जुटे हैं।
दुर्घटना की आधिकारिक जांच शुरू होने पर कुछ विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से में देखे गए छेदों से पता चलता है कि यह यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचने के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली के जवाबी हमले का शिकार हुआ होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)