देश की खबरें | पौड़ी में महिला की हत्या के संबंध में पुत्रवधू समेत दो लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में थलीसैंण बाजार क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू और उसके कथित प्रेमी को गिरफतार कर लिया।
कोटद्वार, 15 जनवरी उत्तराखंड के पौड़ी जिले में थलीसैंण बाजार क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू और उसके कथित प्रेमी को गिरफतार कर लिया।
थलीसैंण के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि सुरेश देवी (55) की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने रविवार रात लगभग तीन बजे अपनी पुत्रवधू अंजलि के प्रेमी दीपक को उसके कमरे से निकलता देखकर शोर मचा दिया।
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने महिला का गला दबाने के बाद उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया, महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पंवार के अनुसार पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तो महिला के सिर पर चोट के निशान मिले, इसके बाद मृतका के बेटे सर्वेश्वर प्रसाद की तहरीर पर हत्या का मामल दर्ज किया गया।
पंवार ने कहा कि घटना के संबंध में परिजन के बयान दर्ज करते समय पुलिस को सर्वेश्वर की पत्नी अंजलि पर शक हुआ।
उन्होंने कहा कि अंजलि से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने सच बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के समय सुरेश्वरी देवी, अंजलि और उसकी बेटी घर में थे। अंजलि का पति हरिद्वार में रहकर नौकरी करता है।
दोनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पौड़ी) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें खांडूसैंण जिला कारागार भेज दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)