देश की खबरें | अग्निवीर अभ्यर्थियों को ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में सातारा जिले के रहने वाले दो लोगों को पालघर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को उत्तीर्ण कराने में मदद करने के नाम पर कुछ युवकों को ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पालघर, सात दिसंबर महाराष्ट्र में सातारा जिले के रहने वाले दो लोगों को पालघर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को उत्तीर्ण कराने में मदद करने के नाम पर कुछ युवकों को ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने आरोपी अन्नासाहेब धनजी काकड़े (30) और गणेश काले (27) को गिरफ्तार किया।

विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश गायकवाड़ ने कहा, “दोनों आरोपियों ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताया और युवाओं को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में भर्ती कराने का आश्वासन दिया।”

उन्होंने बताया कि विरार के जीवदानी क्रिकेट ग्राउंड में 28 नवंबर से भर्ती प्रक्रिया जारी थी।

अधिकारी ने कहा, “काकड़े एवं काले मैदान पर गए और कुछ अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करने का आश्वासन दिया। एक अभ्यर्थी से अग्रिम राशि के रूप में 1,000 रुपये प्राप्त करने के बाद उन्होंने उससे अपने जैसे कुछ और युवाओं को लाने के लिए कहा लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को अहसास हुआ कि दोनों उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।”

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से ही पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी), 62 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\