देश की खबरें | कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के पटियाला में कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण कथित तौर पर दम घुटने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई।

पटियाला, चार जनवरी पंजाब के पटियाला में कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण कथित तौर पर दम घुटने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दोनों श्रमिकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजपुरा लाए गए हैं।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सोनिया जंगवाल ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

उन्होंने मृत श्रमिकों के एक रिश्तेदार के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार को भीषण ठंड होने के कारण दोनों ने अपने कमरे में अंगीठी जला रखी थी।

रिश्तेदार ने बताया कि श्रमिकों ने कमरा अंदर से बंद रखा था। ऐसा संदेह है कि दोनों की कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई।

रिश्तेदार के मुताबिक, दोनों श्रमिक जब शुक्रवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकले, तब अन्य श्रमिक उन्हें खोजते हुए वहां पहुंचे, जहां वे मृत अवस्था में मिले।

मृत श्रमिक घनौर क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में काम करते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\