देश की खबरें | मुंबई में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देश की खबरें | मुंबई में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत

मुंबई, 10 जून मुंबई में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर विक्रोली इलाके के कैलाश बिजनेस पार्क में हुई।

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी।

अधिकारी के मुताबिक, दमकल कर्मी सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा खतरनाक तरीके से लटका हुआ है जबकि छज्जे का कुछ हिस्सा गिर गया था।

उन्होंने कहा, ''दमकलकर्मियों ने खतरनाक तरीके से लटक रहे हिस्से को सावधानीपूर्वक हटाया।''

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति (38) और 10 वर्षीय एक लड़के को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले पांच जून को यहां माहिम इलाके में एक मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Alaska Earthquake Shocking Video: अमेरिका के अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप, डरे-सहमे लोगों का वीडियो आया सामने; सुनामी की चेतावनी जारी

महिला ने 2 साल तक इकट्ठा किए झड़ते बाल, फिर उसे बेचकर कमाए पैसे, Viral Video देख लोग बोले- क्या जुगाड़ है

Amarnath Yatra 2025: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

Amarnath Yatra Suspended Today: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित, अब तक 2.47 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

\