देश की खबरें | कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के जंगल में दो आईईडी बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को दो विस्फोटक (आईईडी) बरामद किए।

श्रीनगर, 17 जुलाई जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को दो विस्फोटक (आईईडी) बरामद किए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सटीक सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने सुबह वोधपुरा जंगल में तलाश अभियान चलाया। इस अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग 701 के समीप वोधपुरा रिज से तकरीबन पांच और सात किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए गए।’’

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना के विस्फोटकों का पता लगाने वाले उच्च प्रशिक्षित दल ने श्वान दस्ते के साथ आईईडी का सफलतापूर्वक पता लगा लिया।

उन्होंने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वन्य क्षेत्र में और आईईडी रखे होने या आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के कारण व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\