नोएडा, दो जून जिले में दो अलग अलग जगहों पर बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
थाना फेस -2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 136 स्थित पंचशील कॉलोनी के पास बीती रात को बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर उसकी मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी गोविंद को करंट लग गया। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ककराला गांव के पास मंगलवार की देर रात को बिजली का करंट लगने से विजय कुमार उर्फ बिरजू नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वह एक प्लाट में काम कर रहा था। उसी समय उसे करंट लग गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)