देश की खबरें | दिल्ली में पाबंदी के बावजूद 25 किलोग्राम पटाखे ले जाने के आरोप में दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावनी क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 24 सितंबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावनी क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद ये लोग कथित तौर पर पटाखे ले जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (27) और श्याम पांडे (28) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी पश्चिम विहार के रहने वाले हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार को दिल्ली छावनी इलाके में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी और जब वे गोपीनाथ मार्केट पहुंचे तो देखा कि एक स्कूटी पर सवार दो लोग उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि, काफी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों लोग दो प्लास्टिक बैग ले जा रहे थे जिसमें कुल 25 किलोग्राम पटाखे रखे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक शादी समारोह के लिए पटाखे खरीदे थे।
गौरतलब है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। डीपीसीसी के आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)