विदेश की खबरें | ट्रंप अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर दायर वाद के सिलसिले में दूसरी बार देने वाले हैं गवाही

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अटार्नी जनरल लेतीतिया जेम्स के वकीलों से मिलने का कार्यक्रम है। जेम्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पिछले साल वाद दायर किया था।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अटार्नी जनरल लेतीतिया जेम्स के वकीलों से मिलने का कार्यक्रम है। जेम्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पिछले साल वाद दायर किया था।

अटार्नी जनरल के वाद में दावा किया गया है कि ट्रंप और उनके परिवार ने अपनी निवल संपत्ति (नेटवर्थ) और होटल एवं गोल्फ कोर्स जैसी संपत्ति के मूल्य के बारे में झूठी सूचना देकर बैंकों को गुमराह किया।

यह वाद मैनहट्टन जिला अटार्नी द्वारा ट्रंप के खिलाफ दायर आपराधिक आरोपों से असंबद्ध है।

ट्रंप और उनके वकीलों ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ डेमोक्रेट पार्टी की ओर से दायर वाद राजनीति से प्रेरित है और कानून पर खरा नहीं उतरता है। ट्रंप और उनकी कंपनी ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।

जेम्स ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में, गवाही के बारे में पूछे गये एक प्रश्न का जवाब देने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने इससे पहले, पिछले साल 10 अगस्त को जेम्स के वकीलों से मुलाकात की थी लेकिन कुछ प्रक्रियागत सवालों को छोड़ कर अन्य का जवाब देने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप अपनी दूसरी गवाही में किसी सवाल का जवाब देंगे, या नहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\