विदेश की खबरें | ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का फिर बचाव किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावी ना होने के बढ़ते सबूत के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस दवा के इस्तेमाल का एक बार फिर बचाव करते हुए कहा कि कई चिकित्सकाकर्मी उनसे सहमत हैं कि मलेरिया की यह दवा वायरस से संक्रमण के शुरुआती चरण में कारगर है।

वाशिंगटन, 29 जुलाई कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावी ना होने के बढ़ते सबूत के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस दवा के इस्तेमाल का एक बार फिर बचाव करते हुए कहा कि कई चिकित्सकाकर्मी उनसे सहमत हैं कि मलेरिया की यह दवा वायरस से संक्रमण के शुरुआती चरण में कारगर है।

ट्रम्प ने मई में कहा था कि व्हाइट हाउस के चिकित्सकों से सलाह करने के बाद वह रोजाना हाइड्रोक्सीक्लोरोक्कीन की खुराक ले रहे हैं।

यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.

ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे इस (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) में विश्वास है। मैं इसे लूंगा। जैसा आपको पता है, मैंने 14 दिन के लिए इसे लिया था और मैं यहां हूं। मुझे लगता है कि शुरुआत में (संक्रमित होते ही) यह काम करती है। मेरा मानना है कि अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कई चिकित्सक कर्मियों का भी यही मानना है। ’’

उन्होंने कहा कि यह बात हमें पता है कि यह एक दवा है। यह सुरक्षित है और इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली। मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मुझे अच्छा या खराब या कुछ अलग कैसा भी महसूस नहीं हुआ। मैंने इसका इस्तेमाल किया। इससे मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ। उम्मीद करता हूं कि इससे किसी ओर को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विमान शंघाई के नजदीक पहुंचे.

गौरतलब है कि वायरस का इलाज करने में इस दवा के कारगर होने के कोई सबूत नहीं है और नियामक इसके इस्तेमाल से ह्दय संबंधी परेशानी होने को लेकर भी आगाह कर चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से अभी तक 1,50,000 लोगों की जान जा चुकी है और 44 लाख लोगों से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\