जरुरी जानकारी | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने निवेशकों से राज्य में व्यापार के अवसरों का लाभ उठाने का किया आग्रह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने निवेशकों से पूर्वोत्तर राज्य में औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित करने पर विचार करने का आग्रह किया है।
अगरतला, 17 दिसंबर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने निवेशकों से पूर्वोत्तर राज्य में औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित करने पर विचार करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, साहा ने निवेशकों को राज्य सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मुंबई में पूर्वोत्तर व्यापार एवं निवेश रोड शो को संबोधित करते हुए सोमवार को साहा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश तथा व्यापार के अवसरों को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ कई कारणों से यह क्षेत्र विकास के कई पहलुओं में पिछड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पूर्वोत्तर को ‘अष्टलक्ष्मी’ माना है और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के जरिये इसके विकास को महत्व दिया है। त्रिपुरा अपने अद्वितीय भौगोलिक परिदृश्य तथा सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के साथ विकास तथा अवसर के मोड़ पर खड़ा है।’’
साहा ने कहा कि स्थानीय संसाधनों जैसे रबर, बांस, प्राकृतिक गैस, कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, चाय, हस्तशिल्प और पर्यटन का उपयोग करने वाले उद्योगों के लिए राज्य में अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उद्योगपतियों से पूर्वोत्तर राज्य में निवेश की संभावनाओं का पता लगाने का आग्रह करता हूं और इसके लिए राज्य हर संभव सहायता प्रदान करेगा।’’
इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा भी मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)