ताजा खबरें | तृणमूल सांसद ने केंद्र पर राज्यपाल के जरिये राज्यों के रोजाना के कार्यों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने केंद्र सरकार पर सहयोगात्मक संघवाद का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि वह (केंद्र) राज्यपाल के माध्यम से राज्य सरकारों के रोजाना के कार्यों में हस्तक्षेप कर रही है।
नयी दिल्ली, सात फरवरी तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने केंद्र सरकार पर सहयोगात्मक संघवाद का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि वह (केंद्र) राज्यपाल के माध्यम से राज्य सरकारों के रोजाना के कार्यों में हस्तक्षेप कर रही है।
उन्होंने शून्यकाल में दावा किया कि पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और झारखंड आदि राज्यों में राज्यपाल सरकार के रोजाना के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
राय ने कहा कि केंद्र-राज्यों के संबंध सहयोगात्मक संघवाद से चलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या गृह मंत्री राज्यपालों को राज्यों के दैनिक कार्यों में हस्तक्षेप करने से मना नहीं कर सकते?’’
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सदन में थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस विषय को शून्यकाल में नहीं उठाने को कहा, जिस पर राय ने कहा कि वह एक भी शब्द संविधान से बाहर जाकर नहीं बोल रहे।
शून्यकाल में कांग्रेस के शशि थरूर ने केरल में तेज बारिश की समय पूर्व चेतावनी नहीं मिलने के हालिया मामलों की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि प्रणाली को इतना मजबूत बनाया जाना चाहिए कि समय पूर्व चेतावनी जारी की जा सके और लोग इससे निपटने की तैयारी कर लें।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने शून्यकाल में कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आंकड़ों को लेकर सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कुछ और कहा, जबकि संसदीय समिति ने कुछ और कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सच क्या है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक समाचार चैनल का लाइसेंस कथित तौर पर रद्द किए जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि लाइसेंस तत्काल बहाल किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस की अपरुपा पोद्दार, निर्दलीय नवनीत रवि राणा और कुछ अन्य सदस्यों ने भी शून्यकाल में अलग-अलग विषय उठाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)