देश की खबरें | ट्रैफिक पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में मोटरसाइकिल से कारतूस बरामद किए, आरोपी की तलाश जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमित जांच के दौरान कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, आठ सितंबर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमित जांच के दौरान कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह जब्ती पश्चिम दिल्ली में उस समय की गयी, जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रोका।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मोटरसाइकिल सवार अपना वाहन और कुछ अन्य सामान छोड़कर भाग गया। जांच करने पर टीम ने एक बैग से कारतूस बरामद किए और सामने आया कि मोटरसाइकिल भी चोरी की थी।’’
पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल में 10 डिब्बों में 500 कारतूस थे।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हम आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)