जरुरी जानकारी | पर्यटन क्षेत्र में भारत की 50 प्रतिशत रोजगार चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता: लेमन ट्री सीएमडी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पतंजलि गोविंद केसवानी ने शनिवार को कहा कि सही सरकारी समर्थन के साथ पर्यटन क्षेत्र में देश की 50 प्रतिशत रोजगार चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है।
कोलकाता, 10 अगस्त लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पतंजलि गोविंद केसवानी ने शनिवार को कहा कि सही सरकारी समर्थन के साथ पर्यटन क्षेत्र में देश की 50 प्रतिशत रोजगार चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है।
आईआईएम कलकत्ता के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत का पर्यटन क्षेत्र निर्णायक मोड़ पर पहुंचने के कगार पर है।
केसवानी ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र कई देशों के सकल घरेलू उत्पाद में 15-20 प्रतिशत का योगदान करता है और 25 प्रतिशत रोजगार देता है।
पर्यटन क्षेत्र के प्रति सरकार के नजरिये पर निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ''भारत में, पर्यटन सकल घरेलू उत्पाद में केवल 6.5 प्रतिशत और रोजगार में भी लगभग इतनी ही हिस्सेदारी का योगदान देता है। इस क्षेत्र में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।''
उन्होंने कहा, ''अगर सरकार इस अवसर का प्रभावी ढंग से लाभ उठा सके, तो यह हमारी रोजगार चुनौतियों का 50 प्रतिशत तक समाधान कर सकती है।''
भारत के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए, केसवानी ने कहा कि देश एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, ठीक उसी तरह जैसे चीन अपनी तीव्र वृद्धि के दौर में था।
उन्होंने कहा कि भारत में घरेलू आय सालाना 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जिससे विवेकाधीन उपभोग के रुझानों में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)