देश की खबरें | कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी, कई नदियां ऊफान पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की अधिकतर नदियाँ उफान पर हैं, कई गाँव जलमग्न हो चुके हैं, बहुत स घर, वाहन पानी में डूब गए हैं और फसलें बर्बाद हो रही हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, 21 सितंबर कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की अधिकतर नदियाँ उफान पर हैं, कई गाँव जलमग्न हो चुके हैं, बहुत स घर, वाहन पानी में डूब गए हैं और फसलें बर्बाद हो रही हैं।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, भारी बारिश के कारण सभी बांध पूरी तरह से भर गए हैं, जिसकी वजह से उनके जलद्वार खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े | Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के राइट हैंड रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी का केस लड़ेगी ब्राह्मण महासभा, परिजनों से मिले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी.

केएसएनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जलद्वार खुलने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। हमने कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है, फिर भी कुछ गांवों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।’’

जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार, कावेरी, हेमवती, कपिला और हरंगी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

यह भी पढ़े | 2 Women Officer On Warships: भारतीय नौसेना की ऐतिहासिक पहल, युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती, जानें कौन है रीति सिंह और कुमुदिनी त्‍यागी.

सूत्रों ने यह भी बताया कि इन चार नदियों पर बने बांधों के जलद्वारों को खोल दिया गया है।

जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमने आज केआरएस से 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा है। हमने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क कर दिया है।"

इसी तरह, कर्नाटक के उत्तरी और अंदरूनी हिस्सों में भी नदियाँ कहर बरपा रही हैं।

वहाँ के महत्वपूर्ण बाँध भद्रा, तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालप्रभा, अलमात्ती और नारायणपुरा पूरी तरह भरे हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\