देश की खबरें | विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के लिए टीम में जगह बनाने पर लगी शीर्ष निशानेबाजों की निगाहें
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश के 400 से ज्यादा शीर्ष राइफल और पिस्टल निशानेबाज 24 से 30 जून तक ग्रुप ए राष्ट्रीय चयन ट्रायल पांच एवं छह में हिस्सा लेंगे जो आगामी विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के लिए टीम चयन से पहले अंतिम टूर्नामेंट होगा।
नयी दिल्ली, 23 जून देश के 400 से ज्यादा शीर्ष राइफल और पिस्टल निशानेबाज 24 से 30 जून तक ग्रुप ए राष्ट्रीय चयन ट्रायल पांच एवं छह में हिस्सा लेंगे जो आगामी विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के लिए टीम चयन से पहले अंतिम टूर्नामेंट होगा।
रविवार को प्रतिस्पर्धा शुरू होगी जबकि शनिवार को निशानेबाज अभ्यास करेंगे। सीनियर और जूनियर वर्गों में छह छह फाइनल होंगे।
शीर्ष भारतीय निशानेबाजों में राही सरनोबत, अंजुम मौदगिल, मनु भाकर, रूद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य तोमर, दिव्यांश पंवार, ह्रदय हजारिका, मेहुली घोष, इलावेनिल वलारिवान, ईशा सिंह, सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और दिव्या टी एस सहित अन्य निशानेबाजों के डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्मीद है।
अगस्त में बाकू विश्व चैम्पियनशिप में 2024 ओलंपिक के लिए 48 कोटा स्थान दाव पर होंगे।
एशियाई खेलों (23 सितंबर से आठ अक्टूबर) के बाद कोरिया के चांगवोन में अक्टूबर में एशियाई चैम्पियनशिप भी होनी है जिसमें 24 ओलंपिक कोटा स्थान दिये जायेंगे।
भारत ने अभी तक तीन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिये हैं जो भोवनीश मेंदीरत्त (पुरुष ट्रैप), रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (10 मीटर एयर राइफल पुरुष) और स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस पुरुष) ने पिछले साल कैरो में हुई विश्व चैम्पियनशिप में जीते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)