खेल की खबरें | तिलक वर्मा ने बनाया रिकॉर्ड शतक, श्रेयस ने आईपीएल नीलामी से पहले जड़ा सैकड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तिलक वर्मा टी20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए जबकि श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले शतक लगाया जिससे दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दौर में सुर्खियां बटोरीं।
मुंबई, 23 नवंबर तिलक वर्मा टी20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए जबकि श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले शतक लगाया जिससे दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दौर में सुर्खियां बटोरीं।
हाल में सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले तिलक ने ग्रुप ए के राजकोट में हुए मैच में मेघालय के खिलाफ एक और शतक बनाया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने सिर्फ 67 गेंद में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए जिससे हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 248 रन बनाने में कामयाब हुई।
तिलक इस तरह टी20 में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी बन गए।
भारत की महिला बल्लेबाज किरण नविगेरे ने 2022 में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में नगालैंड के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 162 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 23 गेंद में 55 रन बनाकर कप्तान तिलक का अच्छा साथ निभाया।
अनिकेथरेड्डी और तनय त्यागराजन ने मिलकर सात विकेट साझा किए जिससे हैदराबाद ने प्रतिद्वंद्वी टीम को महज 69 रन पर समेटकर 179 रन की विशाल जीत दर्ज की।
वहीं ग्रुप ई के मैच में श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए चमकदार प्रदर्शन किया जिन्हें आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था।
उन्होंने गोवा के खिलाफ मुंबई के लिए 57 गेंद में नाबाद 130 रन (11 चौके, 10 छक्के) बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
श्रेयस के शतक की बदौलत मुंबई ने चार विकेट पर 250 रन बनाए। लेकिन गोवा की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई।
गोवा के लिए सुयश प्रभुदेसाई 36 गेंद में 52 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)